जो महिलाएं शिविर में नहीं आ सकतीं उनके घर जाकर किए जाएंगे पंजीयन
नगर प्रतिनिधि इंदौर
जो महिलाएं अशक्त हैं और लाड़ली बहना योजना के पंजीयन के लिए शिविर तक नहीं आ सकतीं, उनके घर जाकर ही योजना के पंजीयन किए जाएंगे। निगमायुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। आयुक्त ने सोमवार को अलग-अलग वार्डों में जाकर शिविरों की व्यवस्थाएं भी देखीं। उन्होंने मौजूद हितग्राहियों से पूछा कि फार्म जमा करने में उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल सोमवार को जोन 9 के अंतर्गत वार्ड 40 में महक वाटिका, वार्ड 44 में एलआइजी पुलिस थाने के पीछे लगाए गए शिविर पहुंचीं। उन्होंने महिला हितग्राहियों से चर्चा की और पूछा कि आवेदन फार्म मिलने और ई-केवायसी में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही। आयुक्त ने शिविर की पेयजल व्यवस्था, बैठक व अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध जानकारी भी ली। हितग्राहियों ने आयुक्त को बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया एक से डेढ़ घंटे में पूरी हो रही है।
हर वार्ड में दो स्थानों पर लगेंगे शिविर
आयुक्त ने कहा कि ऐसी महिला हितग्राही जो शिविर में आने में असमर्थ हैं उनके घर जाकर ही योजना के पंजीयन किए जाएं। आगामी माह के अंत तक हर वार्ड में दो स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। अगर किसी हितग्राही का ई-केवायसी नही हुआ है तो शिविर में भी ई-केवायसी करवाया जा सकता है। इसके अलावा एमपी आनलाईन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र, कामन सर्विस सेंटर सीएससी पर भी निश्शुल्क ई-केवायसी किया जा रहा है।