चाकू-ब्लेड से हमला कर यात्रियों से करते थे लूटपाट

उज्जैन। आधी रात को ट्रेनों में गिरोह चढ़ता था और यात्रियों के साथ लूटपाट करता था। यात्रियों के विरोध करने पर चाकू-ब्लेड से हमला किया जाता था और स्टेशन आते ही भाग निकलता था। दो दिन में हुई 2 वारदात के बाद जीआरपी ने मंगलवार को गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
22 मार्च को साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच में रामवृक्ष पिता बहादूर निषाद 45 वर्ष ग्राम कनकटी जिला सिद्धार्थनगर उ.प्र. अपने दोस्त सूरजभान पिता रामानुज 23 वर्ष अम्बेडकर नगर उ.प्र. के साथ सफर कर रहा था। रतलाम से खाचरौद के लिये ट्रेन रवाना हुई उसी दौरान चार बदमाश कोच में पहुंचे और दोनों पर चाकू से हमला कर 6 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। 2 दिन बाद 24 मार्च को सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में गोपाल प्रसाद चौधरी जबलपुर परिवार के साथ उज्जैन से नरसिंहपुर जा रहे थे। कालीसिंध स्टेशन से ट्रेन के रवाना होते ही चार बदमाश गोपाल प्रसाद के पास आकर बैठे और चाकू से हमला कर 3 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। दोनों वारदात का तरीका एक होने पर पुलिस अधीक्षक रेल निवेदिता गुप्ता और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाका रतलाम जीआरपी टीआई लोकेन्द्रसिंह हिहोर और उज्जैन थानाप्रभारी एसआई आरबीएस कुशवाह के नेतृत्व में बदमाशों को पकड़ने के लिये टीम गठित की। मंगलवार को जीआरपी को सफलता मिल गई। वारदात करने वाले गिरोह के राजा उर्फ राजेश पिता मुन्नालाल बागरी 26 वर्ष निवासी हरिओम तोलकांटा के पास झुग्गी झोपड़ी चिमनगंज, धर्मेन्द्र पिता दिलीपसिंह डोडिया 21 वर्ष बिजारा राजीव रतन नगर देवास, देवीसिंह उर्फ महेश पिता रामचंद्र चौहान 22 वर्ष ग्राम सिंदूरिया देवास और राहुल पिता भंवरलाल 22 वर्ष कनासिया मक्सी को गिरफ्तार किया गया। चारों की निशानदेही पर ब्लेड-चाकू और लूटी गई राशि के 5600 सौ रुपये नगद बरामद किये गये हैं।