मेक्सिको में भीषण आग से मचा हाहाकार, 39 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

ब्रह्मास्त्र मेक्सिको सिटी

उत्तरी मेक्सिको में अमेरिकी सीमा के पास एक प्रवासी सुविधा केंद्र में आग लगने से 39 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 100 लोग घायल हो गए। यह जानकारी राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान के एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने यह जानकारी नाम गुप्त रखने की शर्त पर दी क्योंकि वह मामले के बारे में सार्वजनिक रूप से बोलने के लिए अधिकृत नहीं था। एक समाचार पत्र के अनुसार, उत्तरी मेक्सिको में अमेरिका सीमा के पास एक केंद्र में आग लगने से कम से कम 36 प्रवासियों की मौत हो गई।
घटनास्थल की तस्वीरों में सिउदाद जुआरेज स्थित एक केंद्र के बाहर शव रखे हुए दिखे। साथ ही तस्वीरों में केंद्र के आसपास एंबुलेंस, अग्निशमन कर्मी और वैन दिखाई दिए। यह केंद्र टेक्सास के एल पासो के पास स्थित है। चिहुआहुआ प्रांत अभियोजक के कार्यालय में अनाम स्रोतों के हवाले से समाचार पत्र डियारियो डी जुआरेज ने कहा कि सोमवार देर रात लगी आग में 39 लोगों की मौत हो गई।