मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए ,नगर निगम ख़रीदे गा पूर्वी फॉगिंग मशीन

इंदौर |नगर निगम के द्वारा डेंगू मलेरिया डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए पूर्वी फॉगिंग मशीन खरीदने पर विचार कर रहा है, वहीं इन फॉगिंग मशीनों की विशेष बात यह होगी कि यह सभी फागिंग मशीन ट्राईसाईकिल वाली मशीनें होंगी जिन्हें दिव्यांगजन चला सकेंगे। वही निगम के द्वारा दिव्यांगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए यह नवाचार किया गया है। गौरतलब है की फिलहाल हर जोन में दो-दो फॉगिंग हैंड मशीन हैं, वही अब निगम कुछ नई फॉगिंग मशीनें खरीदने जा रहे हैं, जिसे दिव्यांग भी चला पाएंगे। उधर, जिला मलेरिया विभाग के पास ऐसी कोई मशीनें नहीं हैं। इसलिए वह निगम पर ही निर्भर है।