चिंतामन गणेश मंदिर में आज चैत्र जत्रा, दर्शन के लिए पहुंच रहे भक्त

उज्जैन |चिंतामन गणेश मंदिर में बुधवार को चैत्र मास की चौथी जत्रा लगी। तड़के 4 बजे मंदिर के पट खुले, इसके बाद भगवान का पूर्णस्वरूप में मनमोहक शृंगार किया गया। सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा हुआ है। शाम को चैत्र महोत्सव की चौथी सांस्कृतिक सांझ अर्चना आप्टे का गायन तथा हरिहरेश्वर पौद्धार व साथी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। पं. गणेश पुजारी ने बताया तड़के 4 बजे मंदिर के पट खुले। इसके बाद पुजारी भगवान चिंतामन गणेश का पंचामृत अभिषेक पूजन कर पूर्ण स्वरूप में शृंगार किया गया। विशेष पकवानों का भोग लगाकर आरती की गई। मंदिर प्रबंधक अभिषेक शर्मा के अनुसार मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।