सिविल अस्पताल को डिजिटल एक्सरे मशीन

सुसनेर। सिविल अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे मशीन दिए जाने की म.प्र. सरकार की योजना के अंतर्गत सिविल अस्पताल सुसनेर मे पहुंची। डिजिटल एक्सरे मशीन कम्पयूटर रेडियोंग्राफी का शुभारंभ विधायक राणा विक्रम सिंह ने किया। सिविल अस्प्ताल में पूर्व में मौजूद एक्सरे मशीन में 12 लाख का सिस्टम लगाने के बाद अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को डिजिटल एक्सरे फिल्म मिलेगी। मरीजों को मोबाईल या फिर फिल्म के माध्यम से एक्सरे की जांच रिपोर्ट प्रदान की जाएगी। आधुनिक तकनीक की डिजिटल एक्स-रे मशीन आने के बाद इसकी सेवा शुरू हो गयी है। इससे अब निजी अस्पतालों या पैथालॉजी में जाने वाले मरीजों को सिविल अस्पताल में इस सेवा का लाभ बहुत कम शुल्क में मिल सकेगा। एक्स-रे मशीन के शुरू होने से गरीबों को काफी राहत मिलेगी। अभी तक डिजिटल एक्स-रे के लिए मरीजों को प्राइवेट अस्पताल व पैथोलॉजी में 300 रुपये से 400 रुपये तक का भार उठाना पड़ता था। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारिया,राहुल सिसोदिया,राकेश खुपवाला,पत्रकार मांगीलाल सोनी,सीएमएचओं समंदर सिंह मालवीय, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव बरसाना, बीएमओ सुसनेर डॉ. मनीष कुरील, डॉक्टर ब्रजभूषण पाटीदार, भूपेंद्र सिंह चौहान, वैभव भावसार, रेडियोग्राफर शाहरूख खॉन आदि मौजूद रहे।
एक दिन में पहुंचते हैं 10-12 मरीज
रेडियोग्राफर सिविल अस्पताल सुसनेर शाहरूख खॉन ने जानकारी देते हुए बताया की डिजिटल एक्स-रे मशीन से एक्स-रे किए जाएगें। आम तोर पर अस्पताल में प्रतिदिन 10-12 मरीज अपना एक्सरे करवाने के लिए पहुंचे थे। अब मरीजों की संख्या में और बढोतरी होगी। जिसमें चेस्ट, हाँथ, पैर, कमर, पेट आदि आदि लगभग सैकड़ो प्रकार के एक्स-रे इसके माध्यम से होगें। इससे पहले एक्स-रे कराने के लिए मरीजों को प्राईवेट की ओर रूख करना पड़ता था। अस्पताल में मौजूद मशीन से साफ एक्सरे फिल्म नही मिल पाती थी जिसके चलते कई बार मरीजों को फेक्चर होने पर भी डॉक्टर पता नही लगा पाते थे।
एक्सरे मशीन लौटाना पडी थी वापस
वर्ष 2021 में विधायक राणा विक्रम सिंह की निधी से 3 लाख रुपएं की लागत से खरीदी गई डिजिटल एक्सरे मशीन खरीदी थी। उस समय डिजिटल एक्सरे मशीन की जगह साधारण एक्सरें मशीन का शूटर खरीद लिया गया था। जिसकी कीमत 1 लाख रुपएं आॅकी गई थी। उस दौरान भाजपा नेता पवन शर्मा के द्ववारा जिला कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा को मामलें की शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद मशीन को स्वास्थ्य विभाग के द्ववारा वापस कर दिया गया था। इसके बाद से अभी तक डिजिटल एक्सरे मशीन अस्पताल में नही आई थी। अब शासन की योजना के तहत अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन मिली है।