कालरात्रि के पूजन के साथ हवन व कन्या भोज का दौर प्रारंभ
रुनीजा। नवरात्रि पर्व धीरे-धीरे अब समापन की ओर अग्रसर होता जा रहा। सप्तमी को माता कालरात्रि के पूजन के साथ ही कई घरों में हवन पूजन के साथ कन्या भोज का दौर प्रारंभ हो गया है । नवरात्र पर्व के समापन के 2 दिवस से बचे हैं। महा अष्टमी को महागौरी की पूजा के साथ जगह जगह हवन पूजन कन्या भोज घर-घर व संस्थाओं द्वारा किए जाएंगे। इसी कड़ी में आज महाअष्टमी को क्षेत्र के पैराणिक महिषासुर मर्दिनी माता चामुंडा के दरबा गजनीखेड़ी सुबह जी आरती के पश्चात 10 बजे आस पास गावो से देवी स्वरूपा कन्याओं का आगमन होगा ।और उसके बाद नवरात्रि उत्सव समिति चामुंडा न्यास विकास समिति के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और कई माता भक्त कन्याओं का पूजन अर्चन कर भोज कराएंगे और उन्हें उपहार प्रदान करेंगे इस अवसर पर भंडारा भी चलेगा। नवमी को सिद्धदात्री के पूजन के साथ मयार्दा परुषोतम भगवान जन जन के आराध्य भगवान राम का जन्मोत्सव दोपहर 12 बजे मनाया जावेगा। मन्दिरो महा आरगी के साथ प्रशादी वितरण होगी।