महिला बाल विभाग का संयुक्त अमला उतरा सड़क पर
बुरहानपुर जिले में महिला बाल विभाग के अंतर्गत कार्य करने वाला संयुक्त मोर्चा और अमला सड़क पर उतर आया है। मांगों पर मुखर होकर इन्होंने हुंकार भरी है। कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर इन्होंने मुख्यमंत्री के नाम गीत गाकर गुहार लगाई ,साथ ही चेताया है कि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो फिर प्रदेश में सरकार बदल देंगे।
प्रदेशस्तरीय आंदोलन के तहत बुरहानपुर जिले में परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने हुंकार भरी है। नियमित किए जाने, सेवानिवृत्त होने पर प्रोत्साहन राशि देने, आकस्मिक मृत्यु होने पर परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने सहित अन्य मांगों को लेकर 15 मार्च से सामूहिक अवकाश आज 14वा दिन है सभी एकत्रित होकर इन्होंने रैली निकाली और हाथों में बेलन और थाली बजाकर सरकार को जगाता ,बैनर पोस्टर लेकर निकलीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने जमकर नारे लगाए।