आपदा नियंत्रण की सौगात
बुरहानपुर जिले में जिला प्रशासन द्वारा किया गया एक और नवाचार आपदा के समय त्वरित निर्णय लेने में कारगर साबित होगा, नवीन जिला नियंत्रण कक्ष जीआईएस टेक्नोलॉजी से जिले में होगा आपदा प्रबंधन।
बुरहानपुर आपदा के समय त्वरित निर्णय लेने एवं बेहतर कार्ययोजना तैयार करने हेतु जिले में सर्व सुविधायुक्त आधुनिककृत नवीन, जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जो टेक्नोलॉजी का उपयोग कर जीआईएस (जीयोग्रॉफिक इन्फॉरमेशन सिस्टम) पद्धति पर कार्य करेंगा, जिससे आपदा प्रबंधन में सहायता मिलेंगी। बुरहानपुर जैसे छोटे जिले में यह नवाचार किया जा रहा है। जो कि उल्लेखनीय कार्य है। जिला नियंत्रण कक्ष को अद्यतन किया गया है। जिसमें कार्यरत दक्ष अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर भव्या मित्तल के मार्गदर्शन में कार्य करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का आज विधिवत शुभारंभ जिला सत्र एवं न्यायाधीश आशिता श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। नवीन जिला नियंत्रण कक्ष को 21 कर्मचारियों की बैठक क्षमता के अनुरूप तैयार किया गया है। वर्षाकाल की अवधि में नियंत्रण कक्ष द्वारा 24×7 संचालित होकर शासन स्तर पर प्रत्येक कालखंड की जानकारी प्रेषित की जाती है। कक्ष में ऑनलाईन वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा, एनआईसी एवं स्वान कनेक्टीविटी, इंटॉक वेब-इन्टरनेट से कॉलिंग सुविधा, 181 सीएम हेल्पलाईन इन्टीग्रेशन (शिकायत दर्ज एवं शासन द्वारा प्रदाय संतुष्टी परीक्षण सुविधा), प्राथमिकताओं वाली योजनाओं की प्रभावी केन्द्रीकृत मॉनीटरिंग व्यवस्था तथा आधुनिकरण के साथ वीडियो-ऑडियो संयुक्त 75‘‘ एलईडी स्मार्ट ओपीएस इन्टरएक्टिव पेनल इंस्टॉल किया गया है। जिसका बेहतर उपयोग जीआईएस वेब एप्लिकेशन वीडियो कॉफ्रेंसिंग एवं ड्रोन लाईव स्ट्रीमींग इत्यादि के लिए किया जा सकेंगा।
रिपोर्ट धनराज पाटील