फ्लैट का अनुबंध कर दंपती से वसूले 32 लाख रुपये, अब फोन उठाता

नगर प्रतिनिधि इंदौर
साढ़े तीन माह पहले बुजुर्ग दंपती ने इंदौर की स्कीम नंबर 78 अरण्य नगर स्थित लीला हाउस का फ्लैट नंबर 301 खरीदने का अनुबंध रचित सोमैया से किया था। अनुबंध के तहत 32 लाख रुपये फ्लैट मालिक को अदा कर दिए, लेकिन इसके बाद से रचित का फोन बंद है। परेशान बुजुर्ग दंपती ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई। मामले में कलेक्टर डा. इलैया राजा टी ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर उचित कार्रवाई के लिए कहा है।
मंजू चड्ढा अपने पति महेंद्र कुमार चड्ढा के साथ जनसुनवाई में पहुंचीं थीं। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि अरण्य नगर स्कीम नंबर 78 में स्थित मल्टी में रचित सोमैया से फ्लैट खरीदने का अनुबंध किया था। अनुबंध की शर्तों के अनुसार 95 हजार रुपये का चेक, 10 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से और 17 लाख 50 हजार नकद बैंक में जमा कर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 14 दिसंबर को दिए। शेष राशि रजिस्ट्री के समय दी जाना थी। मंजू चड्ढा ने बताया कि 32 लाख रुपये लेने के बाद रचित सोमैया फोन नहीं उठा रहा है। फ्लैट पर भी ताला लगा रखा है।
आर्थिक स्थिति ठीक नहीं, नियमित कक्षा से मिले छूट
नंदानगर स्थित आइटीआइ कालेज में पढ़ने वाली हिना लकवाल ने जनुसनवाई में नियमित कक्षाओं में उपस्थिति से छूट देने की गुहार कलेक्टर से की। हिना का कहना है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से नौकरी करने के साथ पढ़ाई कर रही हूं। आइटीआइ इंदौर में कंप्यूटर आपरेटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोर्स में प्रवेश लिया है। कालेज वाले कक्षा में नियमित आने के लिए दबाव डाल रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर कालेज से बाहर कर दिया गया।
भूखंड पर किया कब्जा
खजराना क्षेत्र के सूरज नगर में सीमा पत्नी नवीन नागर ने 1200 वर्ग फीट का प्लाट खरीदा था। इस प्लाट पर बदमाशों ने कब्जा कर निर्माण कर लिया। सीमा का कहना था कि खजराना थाने पर आवेदन भी दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उलटे शिकायत करने के बाद से बदमाश आकर धमकाने लगे हैं।