काम की थकान दूर करने के लिए खेल गतिविधि बहुत उपयोगी
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश….
इंदौर। न्यायिक कर्मचारी संघ, इंदौर के अध्यक्ष केदार रावल व सचिव राजेश ठाकुर ने बताया कि जिला न्यायालय इंदौर में कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से लगाई गई टेबल टेनिस की टेबल का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, इंदौर श्री सुबोध कुमार जैन ने कहा कि काम की थकान को दूर करने के लिए खेल गतिविधि बहुत उपयोगी होती है और इसी उद्देश्य की पूर्ती के लिए न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों के लिए जिला न्यायालय प्रांगण में टेबल टेनिस की टेबल लगवाई गई है। उक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक श्री सतीशचंद्र गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए कहा कि रचनात्मकता के लिए प्रत्येक कार्यालय में खेल गतिविधि संचालित की जानी चाहिए और इसीलिए न्यायिक कर्मचारी संघ के निवेदन पर स्टेट बैंक की ओर से न्यायाधीशों एवं कर्मचारियों हेतु टेबल टेनिस की टेबल प्रदाय की गई है। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विशेष न्यायाधीश श्री मनोज कुमार तिवारी, श्री गंगाचरण दुबे एवं भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अरविंद मिश्रा भी उपस्थित थे। प्रोडक्ट मेनेजर श्री मधुर छाबड़ा ने एसबीआई लाईफ की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं बताया कि एसबीआई लाईफ के पास कर्मचारियों एवं न्यायाधीशों के लिए सामुहिक बीमे की बहुत अच्छी योजनाएं हैं, जिनका लाभ सभीको लेना चाहिए। इस अवसर पर सभी न्यायाधीशगण, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री साकेत नीमा, सहायक प्रबंधक श्री सतीश पोंडूर, जिला न्यायालय ब्रांच के प्रबंधक श्री डी. आर. वर्मा, उपप्रबंधक श्री हेमंत कोटिया, संघ के उपप्रांताध्यक्ष श्री रमेश भेनिया, कोषाध्यक्ष श्री विष्णु जोशी, प्रशासनिक अधिकारी श्री शैलेंद्र जोशी सहित अनेक न्यायिक कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। स्वागत भाषण अध्यक्ष केदार रावल ने दिया। संचालन अंजनी कुमार बाजपेयी ने किया। आभार विशेष न्यायाधीश श्री गंगाचरण दुबे ने माना।