शराब दुकान का विरोध, महिलाओं ने दुकान पर फेंके पत्थर

उज्जैन |शराब दुकान का विरोध ,रहवासी उतरे सड़कों पर, महिलाओं ने दुकान पर फेंके पत्थर

वार्ड क्रमांक 48 में खुल रही नई शराब की दुकान के विरोध में आज स्थानीय रहवासी सड़कों पर उतर आए। नाराज लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया वही महिलाओं ने दुकान पर हथौड़े चलाएं और पत्थर फेंके।

1 अप्रैल से शराब के नए ठेके होते ही शराब का जिन एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। नये ठेके होने पर शराब ठेकेदार दुकाने नई जगह शिफ्ट कर रहे हैं। जिसके चलते विरोध की स्थिति बन रही है। आज वार्ड नंबर 48 मैं महामृत्युंजय द्वार के समीप खुल रही नई शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय रहवासी सड़कों पर उतर आए। उन्होंने नई बन रहे दुकान पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया इतना ही नहीं नाराज महिलाओं ने तो दुकान पर हथौड़े चलाएं और पत्थर फेंक कर अपने इरादे जाहिर कर दिए और दुकान का काम बंद करा दिया।शराब दुकान के विरोध में एक जुट हुए लोगों का कहना था कि यहां किसी भी हालत में शराब दुकान नहीं खोलने दी जाएगी। इधर दुकान बनाने में लगे मजदूरों का कहना था कि यहां साड़ी की दुकान खोली जा रही है। खबर मिलने पर नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची।