ओलावृष्टि से जूझ रहे किसानों के साथ खड़ी है। सरकार

इंदौर |मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ओलावृष्टि और किसानों से जुड़े कई मुद्दों पर बात की। प्रदेश सरकार ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से जूझ रहे किसानों के साथ खड़ी है। सरकार किसानों को हुए नुकसान की पूरी भरपाई करेगी और इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ये बात प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कही। इंदौर आए कृषि मंत्री पटेल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कई मुद्दों पर बात की। एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवक द्वारा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का भी मंत्री पटेल ने जवाब दिया।साथ ही मंत्री कमल पटेल ने ओलावृष्टि को लेकर कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है और ऐसे में प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी जगह 5 सदस्यों की टीम बनाई है जो पटवारी और किसानों के साथ मौके पर जाकर पंचनामा बनाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक किसान संतुष्ट नहीं होंगे तब तक मौके पर सर्वे कर उनके नुकसान के मुताबिक मुआवजा तय किया जाएगा।