रामनवमी पर भी खुले सभी पंजीयन कार्यालय, शुरू किए अतिरिक्त स्टाल

नगर प्रतिनिधि इंदौर
इंदौर जिले नए वित्तीय वर्ष में लागू होने वाले गाइडलाइन पर भोपाल से अंतिम मुहर लग चुकी है। एक अप्रैल से 779 नई लोकेशन पर गाइडलाइन में 10 से 60 प्रतिशत की वृद्धि होगी। इन वृद्धि वाली लोकेशन के लोग बड़ी संख्या में 31 मार्च तक रजिस्ट्री करवा सकते हैं, इसलिए सभी पंजीयन कार्यालय राम नवमी की छुट्टी के साथ ही मार्च माह की अंतिम तारीख को भी खुले रहेंगे। वित्तीय वर्ष 2022 23 के अंतिम मार्च महीने में पंजीयन कार्यालय होली के अवकाश को छोड़कर सभी दिन खुले रहे। अब अंतिम 2 दिन 30 और 31 मार्च को भी सभी पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे। 1 अप्रैल से लागू होने वाली गाइडलाइन को देखते हुए पंजीयन कार्यालय में अतिरिक्त स्टॉल में शुरू किए गए। ताकि लोगों को दस्तावेज का पंजीयन कराने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष मार्च माह में संपत्ति के दस्तावेजों का सबसे अधिक पंजीयन होता है। नई गाइडलाइन जारी होने से पहले लोग बड़ी संख्या में पंजीयन कराने पहुंचते हैं। हालांकि इस बार सिर्फ इंदौर के बाहरी क्षेत्र में ही गाइडलाइन बढ़ोतरी हुई है। पुराने शहर और पुरानी कालोनियों की गाइडलाइन को नहीं पढ़ाया गया। इसके बाद भी पंजीयन कार्यालय में अंतिम दो दिन खासी भीड़ रहेगी ।

2500 करोड़ का लक्ष्य
प्रदेश में सबसे ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज इंदौर में ही पंजीकृत होते हैं । शासन को सबसे ज्यादा राजस्व भी इंदौर जिले से प्राप्त होता है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए शासन ने इंदौर जिले को 2500 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया है। पंजीयन विभाग ने फरवरी माह तक 1800 करोड़ के करीब लक्ष्य हासिल कर लिया था। फरवरी तक एक लाख 25 हजार 829 दस्तावेज पंजीकृत हुए। मार्च माह में लक्ष्य को पूरा करने के लिए छुटियों के दिन भी कार्यालय खुले रहे।