किराएदार की आत्महत्या मामले में मकान मालिक का परिवार आरोपी
65 साल के बुजुर्ग ने सुसाइड नोट में लिखी थी प्रताड़ना की बात
इंदौर। भवरकुआं इलाके में किराए से रहने वाले पंजाब के बुजुर्ग ने पांच माह पहले फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने जांच की जिसमें पांच माह बाद मकान मालिक उसकी पत्नी और बेटे को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी बनाया है। पुलिस अब मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी। बताया जाता है कि 65 साल के बुजुर्ग ने मरने के पहले सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें तीनों द्वारा परेशान करने की बात कही गई थी।
टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक रविन्द्र सिंह (65) पुत्र इंद्रसिंह आरोरा निवासी गणेश नगर की मौत के मामले में पुलिस ने उसके मकान मालिक उमाशंकर पुत्र टीकाराम कुशवाह, पत्नी रजनी कुशवाह और बेटे लक्की पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा उधारी के रुपए वापस मांगने को लेकर बार-बार परेशान किया जा रहा था। जिसके चलते 9 अक्टूबर 2022 को रविन्द्र ने सुसाइड कर लिया था।