तहसीलदार को कुचलने का प्रयास, FIR दर्ज कराने पहुंचे थाने तहसीलदार
टेक्ट्रर से तहसीलदार को मारी टक्कर ,चालक मौके से फरार
रितेश जोशी, तहसीलदार…
रेत के अवैध खनन रोकने गए तहसीलदार को कुचलने का प्रयास, टेक्ट्रर से मारी टक्कर
अधिकारी ने जप्त किया ट्रेक्टर, चालक मौके से फरार, FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे तहसीलदार
राजगढ़ | प्रदेश मे अवैध रेत खनन माफियाओ के बुलंद हौसले रुकने का नाम नहीं ले रहे, राजगढ़ के तहसीलदार को ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया, राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित को मोहनपुरा बांध के निचले हिस्से में
रेत के अवैध खनन की सूचना मिली जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार रेत खनन में लिप्त वाहनों को पकड़ने के लिए पहुंचे तो ट्रैक्टर चालक ने तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी व तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। इसके बाद तहसीलदार ने ट्रैक्टर जप्त कर लिया।
कलेक्टर हर्ष दीक्षित सामान्य निरीक्षण करने मोहनपुरा बांध गए थे जब वहां पहुंचे तो कुछ ट्रैक्टर बांध के निचले हिस्से में खड़े थे व रेत का अवैध खनन किया जा रहा था। रेत का अवैध खनन करते हुए अन्य मशीनरी भी मौके पर थी यह नजारा देख कलेक्टर ने राजगढ़ के नवागत तहसीलदार रीतेश जोशी को सूचना दी और तत्काल मोहनपुरा बांध आने के निर्देश दिये जिसके बाद तहसीलदार ड्रायवर को लेकर बांध पर गये। इसी दौरान बांध की और रेत से भरा एक ट्रैक्टर आ रहा था। जिसे तहसीलदार ने अपने वाहन को ट्रैक्टर के सामने लगाकर रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर रोकने की बजाए तहसीलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी व साइड से ट्रक्टर निकालने का प्रयास किया। तहसीलदार ने बताया की कार्यवाही के दौरान ट्रैक्टर को आगे जाकर दोबारा रोककर चाबी निकाली गयी वही इसी दौरान ड्रायवर मोके से फरार हो गया, वह ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ। तहसीलदार ने राजगढ़ पुलिस को सूचना दी वही कार्यवाही के दौरान मोके से टेक्ट्रर को जब्त कर तहसीलदार का चालक पुलिस थाने लेकर आया तहसीलदार खुद के वाहन को चलाते हुए टेक्ट्रर का फॉलो करते हुए कोतवाली राजगढ़ पहुंचे। उक्त मामले को प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर कराने थाने पहुँचे। रात को करीबन 11 तहसीलदार जोशी द्वारा एफआईआर दर्ज़ कराने की कार्यवाही चलती रही!
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना