लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन के दौरान ,पार्षद ने खोली पोल
केवाईसी के लिए वसूल रहे राशि……
उज्जैन|लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन को लेकर महिलाएं हो रही परेशान, शासकीय कर्मचारी नदारद, साथ ही आरोप यह भी लगाए जा रहे हे की केवाईसी के लिए वसूल रहे राशि,
पार्षद ने खोली पोल कहा लाड़ली बहना योजना के नाम पर मुख्यमंत्री दे रहे लॉलीपॉप ।
घर का काम छोड़ अपने बच्चों को साथ लेकर परेशान हो रही महिलाए ..
मुख्यमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण लाड़ली बहना योजना में महिलाओं की परेशानी बढ़ा दी है। जब योजना का लाभ लेने अपने बच्चों को साथ पहुच रही अब घर का काज छोड़ कर बेचारी लाड़ली बहनाए अब परेशान होती नजर आ रही है।मिली जानकारी अनुसार केंद्र पर पहुचने पर कई समस्याओ का यहाँ महिलाओ को सामना करना पड़ रहा हे |
क्षेत्रीय पार्षद का आरोप
इधर क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि महिलाएं केवाईसी के लिए आती है लेकिन नहीं हो पाने की वजह से महिलाओ को वापिस जाना पड़ रहा है ।यहाँ तक की केवाईसी के नाम पर एमपी ऑनलाइन वाले 50 से ₹60 मांग रहे हैं। साथ ही शासकीय कर्मचारी घर-घर जाकर केवाईसी नहीं कर रहे हैं। कुल मिला कर युजना के नाम पर बेचारी लाडली बहनो को परेशान किया जा रहा |अब पार्षद का कहना हे की यह योजना एक चुनावी लॉलीपॉप बनकर रह गई है।