शराब दुकान के विरोध में भड़का महिलाओं को गुस्सा

उज्जैन। शहर में 1 अप्रैल से आहते बंद हो रहे है, लेकिन नई शराब दुकाने खोली जा रही है। रहवासी क्षेत्रों में दुकाने खुलने पर महिलाओं में आक्रोश दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को जूना सोमवारिया क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया और ठेकेदार की गाड़ी फोड़ दी गई।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कुछ दिन पहले शराब आहते बंद करने की बात कहीं थी, जिससे महिलाओं में सबसे अधिक खुशी दिखाई दी थी, इस बीच नया शराब ठेका होने पर शहर के रहवासी क्षेत्रों में दुकाने खुलने का क्रम शुरू हो गया। जिसको लेकर तीन दिनों से विरोध प्रदर्शन सामने आ रहे है। शुक्रवार सुबह वार्ड क्रमांक 12 जूना सोमवारिया क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों ने परिवारजनों के साथ मोर्चा संभाल लिया था। क्षेत्र में नई दुकान खोले जाने की तैयारी की जा रही थी। जिसको लेकर सुबह से चौराहा पर रहवासी एकत्रित हो गये थे। महिलाओं का कहना था कि इस स्थान पर शराब दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। जिस जगह दुकान खोली जा रहा है, वहां मंदिर भी है और मस्जिद थी। नियम अनुसार धार्मिक स्थलों के आसपास दुकान नहीं खोली जा सकती। सुबह पुलिस ने मामला शांत कराया। इस बीच आप पार्टी और कांग्रेस नेता भी रहवासियों के समर्थन में पहुंचे और ज्ञापन सौंप शराब दुकान को नहीं खोलने की बात कहीं। लेकिन महिलाएं और रहवासी धरने पर बैठ गये। नारेबाजी की जाने लगी। दिनभर प्रदर्शन किया गया। इस बीच शाम को जैसे ही ठेकेदार वाहन में शराब दुकान खोलने का सामान लेकर पहुंचा। महिलाओं विरोध दर्ज कराया तो उनके साथ अभद्रता की गई। इस बीच आक्रोश फूट पड़ा। उन्होने वाहन के कांच फोड़ दिये। पहियों की हवा निकाल दी। ठेकेदार को भागना पड़ा। पुलिस ने मामला शांत किया, लेकिन महिलाएं अपनी बात पर अड़ी रही कि दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया कि ठेकेदार अतुल अग्रवाल दुकान खोल रहे है। पूर्व में दुकान केडी गेट पर थी। महिलाओं और रहवासियों के विरोध से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। विदित हो कि पूर्व में कांग्रेस नेत्री नूरी खान केडी गेट पर शराब दुकान बंद करने के लिये मोर्चा खोल चुकी है और प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान के बाहर दूध बांटकर विरोध दर्ज करा चुकी थी।