हथियारों से लैस झाड़ियों में छुपे थे पांच बदमाश

उज्जैन। हथियारों से लैस होकर झाड़ियों में छुपे पांच बदमाशों को गुरुवार-शुक्रवार रात पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है। बदमाश पेट्रोल पम्प पर लूटपाट करने वाले थे, उससे पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई। बदमाशों कई अपराध दर्ज होना सामने आए है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
रात 2 बजे महाकाल टीआई मुनेन्द्र गौतम को खबर मिली थी कि कुछ बदमाश हथियारों से लैस फेमस ढाबे के पीछे दिखाई दिये हैं। टीआई ने एसआई जीआर खाटकिया, भूपेन्द्रसिंह चौहान, एएसआई लोकेन्द्रसिंह बैस, प्रधान आरक्षक वीरसिंह, सतीश यादव की टीम को रवाना किया। मोहनपुरा ब्रिज के आसपास बदमाशों का तलाश गया। ढाबे के पीछे झाड़ियों में छुपे बदमाश पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पीछा कर पकड़ा गया।
बदमाशों के पास से चाकू, तलवार, लोहे का सरिया, पाईप, डंडा बरामद हुआ। हिरासत में आए पांच बदमाशों जावेद उर्फ जुबैन पिता गबरु शाह, बेगमबाग, अयाज पिता मोहम्मद एजाज उर्फ एजू खान नलियाबाखल, शोएब उर्फ भय्या पिता इम्तियाज शाह गरीब नवाज कालोनी, शाहरुख पिता शेर मोहम्मद गरीब नवाज कालोनी और गणेश उर्फ गन्ना पिता प्रकाश मराठा हरसिद्धी चौराहा को थाने लाया गया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह अल्का पेट्रोल पम्प पर डाका डालने वाले थे। पुलिस ने पांचों के खिलाफ धारा 399, 402 के साथ अवैध अधिकारी रखने पर 25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। टीआई के अनुसार जावेद के खिलाफ 14, अयाज पर 9, शोएब पर 7, शाहरुख पर 9 और गणेश पर 3 अपराध पूर्व में भी दर्ज है।