डेढ़ लाख का वीडियो कैमरा नहीं लौटाकर की धोखाधड़ी
उज्जैन। परिचित के माध्यम से कार्यक्रम में वीडियो ग्राफी के लिये लिया गया डेढ़ लाख का कैमरा वापस नहीं लौटाकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 2 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। कैमरा लेने वालों का कहना था कि कार्यक्रम में से चोरी हो गया है।
अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी में रहने वाला महावीर पिता अजय परमार से 29 दिसंबर 2022 को परिचित यश देवड़ा के माध्यम से इंदिरानगर में रहने वाले राजपाल पंवार ने कैमरा कार्यक्रम में वीडियोग्राफी के लिये लिया था। महावीर ने कैमरे के साथ पूरा सिस्टम दिया था। 15 दिन बाद राजपाल ने दूसरा कार्यक्रम होने पर कुछ दिन और कैमरा रखने की बात कहीं। उसने बदलने में किराया देने को कहा। एक माह बाद 30 हजार रुपये का चैक दिया। फरवरी 2023 में महवीर कैमरा लेने इंदिरानगर पहुंचा तो राजपाल के पिता कुशालसिंह ने कहा कि राजपाल को घर से निकाल दिया है। सोनी कम्पनी का एनएक्स 100 कैमरा के लिये राजपाल से संपर्क किया तो उसने कार्यक्रम से चोरी होने का हवाला दे दिया। उसके बाद राजपाल ने संपर्क करना बंद कर दिया और उसके पिता ने महावीर के साथ अभद्रता की। मामले की शिकायत महावीर ने चिमनगंज थाने पहुंचकर की।