मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से बड़े बदलाव : प्रॉपर्टी की गाइडलाइन भी बढ़ेगी, टोल रेट 7% तक बढ़ेंगे, अहाते होंगे बंद
इससे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर-उज्जैन समेत प्रदेशभर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी
ब्रह्मास्त्र भोपाल
मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। इनमें प्रमुख रूप से शराब के ढाई हजार से ज्यादा अहाते बंद कर दिए जाएंगे। इससे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर-उज्जैन समेत प्रदेशभर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। दूसरी ओर, महंगाई का असर भी बढ़ेगा, क्योंकि टोल वाली सड़कों से गुजरना महंगा हो जाएगा। टोल रेट में सात प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ने से प्रॉपर्टी भी महंगी हो जाएगी।
ॅ सड़कों से गुजरना महंगा होगा; भोपाल-इंदौर के चुकाने होंगे ज्यादा रुपए- 1 अप्रैल से मप्र सड़क विकास निगम (एमपीआरडीसी) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की सड़कों से गुजरना महंगा हो जाएगा। 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। भोपाल-जबलपुर, औबेदुल्लागंज-नागपुर, भोपाल-रायसेन-सागर रोड पर टोल 2 से 5 प्रतिशत तक बढ़ेगा। ऐसे में भोपाल से रायसेन होते हुए सागर जाने पर कार वालों को दो से पांच रुपए ज्यादा देने होंगे। ये सड़कें एनएचएआई की है। इसी तरह एमपीआरडीसी की सड़कों पर भी गुजरना महंगा होगा। यहां 7 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण- यदि आप भोपाल से इंदौर कार से जा रहे हैं, तो आपको अब 15 रुपए ज्यादा देने पड़ेंगे। आने-जाने पर 30 रुपए टोल ज्यादा देना पड़ेगा। अभी तक भोपाल से देवास के बीच तीन टोल पर 137 रुपए लगते थे, जो अब 147 रुपए देने होंगे। देवास से इंदौर के बीच एक टोल है, जो एनएचएआई का है।
ॅ मप्र में प्रवेश करने पर देना होगा 7 फीसदी टोल की ज्यादा राशि- मप्र की सीमा में जैसे ही 19 चेक पोस्ट से राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ से एंट्री होगी। इस दौरान टोल टैक्स 7 फीसदी ज्यादा देना होगा। यह राशि वाहनों की कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग 15 रुपए से लेकर 200 रुपए तक होगी। इन सभी चेक पोस्ट पर मध्यप्रदेश सड़क परिवहन निगम (एमपीआरडीसी) के टोल हैं।
ॅ प्रॉपर्टी महंगी हो जाएगी, क्योंकि गाइडलाइन बढ़ जाएगी- आज से प्रॉपर्टी खरीदना महंगा हो जाएगा, क्योंकि प्रॉपर्टी की गाइडलाइन बढ़ने वाली है। भोपाल की बात करें तो कुल 733 लोकेशन पर 5 से 45% तक बढ़ोतरी की जा रही है। ऐसा ही प्रदेशभर में होगा। इसके बाद जब आप रजिस्ट्री कराएंगे, तो आपको गाइडलाइन ज्यादा चुकानी पड़ेगी।
ॅ 1 अप्रैल से बंद प्रदेश के 2580 अहाते- मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से आबकारी नीति-2023 लागू हो गई। इसके बाद प्रदेश के सभी 31 शॉप बार और 2580 अहाते बंद हुए। स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थाओं और धर्म स्थलों से शराब दुकानें 100 मीटर दूर होंगी। पहले 50 मीटर का प्रावधान था। दुकानों में बैठकर शराब पीने की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि अहाते को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती आंदोलन कर चुकी हैं। भोपाल की कई दुकानों पर जाकर उन्होंने विरोध भी जताया था। इंदौर में भी 127 अहाते बंद कराने के लिए 10 से ज्यादा बड़े आंदोलन किए गए। 1 अप्रैल से ये अहाते हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे।
ॅ नया टैक्स रिजीम मिलेगा- इनकम टैक्सपेयर्स को नया टैक्स रिजीम मिल जाएगा। नया टैक्स सिस्टम चुनने वालों के लिए रिबेट की लिमिट 7 लाख रुपए कर दी गई है। पहले ये 5 लाख रुपए थी। बजट में सैलरीड क्लास को एक और राहत दी गई है। नए टैक्स सिस्टम में 50,000 रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी शामिल कर लिया गया है। यानी 7.5 लाख रुपए तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। पुराने टैक्स रिजीम में टैक्स की दरें पहले की तरह ही रहेंगी।
ॅ सिर्फ छह डिजिट वाले हॉलमार्क सोने के आभूषणों की बिक्री- नए नियम के तहत एक अप्रैल से छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी एचयूआईडी कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- एजेड4524। इस नंबर के जरिए ये पता करना संभव होगा कि कोई सोना कितने कैरेट का है। देशभर में सोने पर ट्रेड मार्क देने के लिए 940 सेंटर बनाए गए हैं। अब चार डिजिट वाली हॉलमार्किंग पूरी तरह बंद हो जाएगी।-
ॅ सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स और स्कीम में ज्यादा निवेश- सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम में अधिकतम 30 लाख रुपए निवेश कर सकेंगे। अभी तक इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपए ही निवेश किए जा सकते थे। इस स्कीम में सालाना 8% ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा सीनियर सिटिजन्स अब मंथली इनकम स्कीम में भी अधिकतम 9 लाख रुपए निवेश कर सकेंगे। पति/पत्नी भी इतनी राशि जमा कर सकते हैं और संयुक्त खाते में 15 लाख जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है।
ॅ गाड़ी खरीदना महंगा- 1 अप्रैल से बीएस 6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स लागू हो गया है। इसके चलते मारुति, होंडा, हुंडई और टाटा सहित अन्य कंनियों ने गाड़यों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। टाटा मोटर्स ने सभी कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम 5% बढ़ाने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके पीछे की वजह बीएस6 फेज-2 एमिशन नॉर्म्स में हो रहे बदलाव और बढ़ती लागत को बताया है। आपको बता दें कि एक अप्रैल से केवल बीएस6-कक गाड़ियां ही बेचेंगी।
ॅ पेनकिलर्स, ऐंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं महंगी- पेनकिलर्स, ऐंटी-इन्फेक्टिव्स, ऐंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं महंगी होने जा रही हैं। सरकार ने ड्रग कंपनियों को कीमतें बढ़ाने की अनुमति दे दी है। कीमतें होलसेल प्राइस इंडेक्स में बदलाव के आधार पर बढ़ेंगी। इसकी कीमतें 10% तक बढ़ सकती हैं। कीमतें होलसेल प्राइस इंडेक्स में बदलाव के आधार पर बढ़ेंगी।