इंदौर में 36 मौत के बाद बेलेश्वर मंदिर और बाबड़ी पूरी तरह सील
35 मिनट में निकाली पहली लाश…आखिरी 25 घंटे बाद मिली
इंदौर। बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को हुए हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। 20 से ज्यादा घायलों का अभी भी इलाज चल रहा है। देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा। रात 12 से 1.30 बजे के बीच 16 शव और निकाले गए।
शुक्रवार सुबह रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया। मंदिर की दीवार और बावड़ी की स्लैब तोड़ी गई। दोपहर तक सभी शवों को निकालने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की घोषणा सेना की ओर से की गई। शाम को रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर 11 मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इंदौर के स्नेह नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच हादसा हुआ। यहां रामनवमी पर हवन-पूजन चल रहा था। तभी बावड़ी की छत धंस गई।
इंदौर के स्नेह नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में सुबह साढ़े 10 से 11 बजे के बीच हादसा हुआ। यहां रामनवमी पर हवन-पूजन चल रहा था। तभी बावड़ी की छत धंस गई।