भोपाल में पीएम मोदी : इंदौर में हुए बड़े हादसे के कारण नहीं हुआ स्वागत, 7 महीने में प्रधानमंत्री का मप्र में चौथा दौरा
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे।
पीएम मोदी सुबह 9.25 बजे दिल्ली से विशेष विमान के जरिए भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट आए। यहां से 9.30 बजे हेलिकॉप्टर से लाल परेड मैदान के हेलीपैड पहुंचे। यहां से कार से सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। इसके बाद अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए।
सात महीने में मोदी का मध्यप्रदेश में यह चौथा दौरा है। इंदौर में मंदिर हादसे में 36 लोगों की मृत्यु की वजह से स्टेट हैंगर पर पीएम का स्वागत नहीं हुआ। रोड शो और पुष्प वर्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी का आगमन मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य के सूर्य के उदय के समान है।
भोपाल रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा-
भोपाल में कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। बाद में भोपाल और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन मध्यप्रदेश और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी।
मप्र की वंदेभारत ट्रेन, 52 सेकंड में 100 की स्पीड
देश की 11वीं और MP की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक 694 किलोमीटर का सफर 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। रफ्तार के मामले में वंदे भारत का पिकअप बुलेट ट्रेन काे टक्कर देता है। वंदे भारत 52 सेकंड में 100 की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी हाई स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है, लेकिन भोपाल से दिल्ली के बीच यह 92 की स्पीड से दौड़ेगी। इसमें इतनी सुविधाएं और तकनीक हैं कि आपका सफर शानदार हो जाएगा। लाइट पर टच करने से वह ऑन-ऑफ होगी।