ब्राह्मण बटुको का निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार हुआ सम्पन्न

60 बटुको का निःशुल्क यज्ञोपवीत संस्कार हुआ…..

मनावर। पुण्य सलिला मां नर्मदा के उत्तरी तट पर बसे श्री अंबिका आश्रम, श्री धाम बालीपुर में बटुको का निःशुल्क संस्कार संपन्न हुआ ।सन 1944 से अनवरत अग्नि होत्र एवम बालीपुर ग्राम को तपस्या से तपस्थली बनाने वाले जनक, आश्रम संस्थापक ,कलयुग के धरती पर अवतरित ईश्वरतुल्य श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज द्वारा विगत 68 वर्षों से निरंतर ब्राह्मण बटुको को निःशुल्क यज्ञोपवित संस्कार करवाते थे ।उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए तथा भारतीय सनातन संस्कृति के अनुरूप राष्ट्रभक्त बनाने वाले श्री योगेश जी महाराज विगत 14 वर्षों से पुरानी परंपरा को बनाए रखें है। चैत्र माह की दशमी तिथि को श्री धाम मे मंत्रोच्चार से बंटी महाराज, अरुण भार्गव ,दुर्गाशंकर तारे, की उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उल्लेखनीय है कि श्री महाराज जी वर्ष भर में 5 बार जनेऊ कार्यक्रम करवाते हैं ।शुद्धता, पवित्रता पर विशेष ध्यान रखते हुए बच्चों को कान में गुरु मंत्र देते हैं। पश्चात्‌ रूद्राभिषेक हुआ।रूद्राभिषेक मे कु सोनाली भार्गव ने जलधारा से महा रूद्राभिषेक मे भोलेनाथ पर दूध मिश्रित धारा से रूद्राभिषेक किया।। कार्यक्रम 8:00 बजे से प्रारंभ हुआ ।सुबह नाश्ता, दूध एवम सायंकाल मे भोजन प्रसादी खिलाएगी। उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के अध्यापक जगदीश पाटीदार ने दी। मंचासीन से धीरेंद्र पांडे,आनन्द स्वरूप मलतारे ,रविंद्र शुक्ला ने यज्ञोपवीत की भौतिक मुद्राएँ करवायी।नवनीत पाटीदार, कौशिक पंडित, का सहयोग रहा।