उज्जैन में 4 अप्रैल से पं. प्रदीप मिश्रा की कथा, न महाकाल दर्शन होंगे, न रुद्राक्ष बाटेंगे
उज्जैनवासियों को भी करना पड़ सकता है मुश्किल का सामना, प्रशासन ने भी की अपनी तैयारी
उज्जैन। पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन यहां होने जा रहा है। 4 अप्रेल से 10 अप्रेल तक होने वाली शिव पुराण कथा में 5 लाख लोग रोज आने का अनुमान प्रशासन ने लगाया है। इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने अभी से मशक्कत शुरू कर दी है। सीहोर में कुबेरेश्वर धाम में शिव कथा के दौरान हुई यातायात अव्यवस्था तथा लोगों की भारी परेशानी को देखते हुए कोशिश की जा रही है कि कथा बहुत सुगमता से संपन्न हो जाए। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पहले ही घोषणा कर दी गई है कि यहां रुद्राक्ष का वितरण नहीं होगा।
पुलिस प्रशासन ने ट्रेफिक प्लान तैयार किया है। अगर कथा में भाग लेने के लिए उज्जैन आ रहे है तो पुलिस का ट्रेफिक प्लान जान लेना बहुत जरूरी है, ताकि परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
उज्जैन के मुल्लापुरा इलाके में 7 दिनों तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा होने वाली है। पंडित प्रदीप मिश्रा उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद में शिव पुराण कथा का शुभारंभ करेंगे। महापौर मुकेश टटवाल के मुताबिक, पंडित मिश्रा की कथा में प्रदेशभर के लाखों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। कथा में शहर वासियों को भी आने-जाने और अन्य मामलों में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि पुलिस विभाग ने अपनी ओर से पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था है की है, लेकिन यह तो कथा शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि वह कितनी कारगर हो पाई? महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत अधिक न बढ़े इसके लिए कथा शुरू होने के 1 दिन पहले यानी 3 अप्रैल से ही 10 अप्रैल तक आम दर्शनार्थी महाकाल मंदिर में दर्शन नहीं कर पाएंगे।