पीएम ने भोपाल में मप्र की पहली वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री बोले- कुछ लोगों का संकल्प है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी

इंदौर हादसे पर दुख जताया, राजधानी में रोड शो भी किया कैंसिल

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की 11वीं और मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों से भी प्रधानमंत्री ने बात की। 300 से ज्यादा बच्चों का सिलेक्शन निबंध प्रतियोगिता के बाद हुआ है। ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी।
पीएम ने सबसे पहले इंदौर में हुए हादसे में दुख जताया। इसी हादसे की वजह से भोपाल में रोड शो भी कैंसिल कर दिया गया। उन्होंने कहा, देश में विकास के लिए हो रहे प्रयासों के बीच आपको एक बात बताना चाहता हूं। 2014 के बाद से देश में कुछ लोग ठानकर बैठे हैं कि मोदी की छवि धूमिल करेंगे। इसके लिए संकल्प भी घोषित किया है। इन लोगों ने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। खुद भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इनका साथ देने के लिए कुछ लोग देश के अंदर हैं, तो कुछ बाहर भी बैठकर अपना काम कर रहे हैं। यह लगातार कोशिश करते रहे हैं कि किसी तरह मोदी की इमेज को धूमिल कर दें। आज हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच है, इसीलिए ये लोग बौखला गए हैं। नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। 2014 में इन्होंने मोदी की इमेज धूमिल करने का संकल्प लिया और अब संकल्प लिया कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी।
प्रधानमंत्री ने कहाकहा कि पहले रेलवे स्टेशन पर रुकना सजा जैसा लगता था। ट्रेन भी कई घंटे लेट चलाते थे। आज ये शिकायतें कम हो रही हैं। आज भारतीय रेल बहुत अधिक आधुनिक हुई है। सुरक्षा सिर्फ हादसों से ही नहीं, अब सफर के दौरान अगर किसी यात्री को शिकायत होती है, तो त्वरित कार्रवाई की जाती है। इमरजेंसी की स्थिति में भी बहुत कम समय में सहायता दी जाती है।
बच्चों से बात की। उनके अंदर इस ट्रेन को लेकर उमंग देखने योग्य थी। जब यह कार्यक्रम तय हुआ, तो मुझे बताया गया कि 1 तारीख को कार्यक्रम है। मैंने कहा कि 1 अप्रैल को क्यों रखे हो? जब अखबार में खबर आएगी कि मोदी जी 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, तो हमारे कांग्रेस के साथी जरूर बयान देंगे कि मोदी अप्रैल फूल बनाएगा।

सौभाग्य के उदय का दिन- सीएम

रानी कमलापति के मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, आज मध्यप्रदेश के सौभाग्य के उदय का दिन है।

1200 स्टेशन होंगे वर्ल्ड क्लास- रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, प्रधानमंत्री 1200 स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बना रहे हैं। इनमें मध्यप्रदेश के 80 स्टेशन हैं।

काले कपड़े पहने लोगों को स्टेशन पर नहीं जाने दिया

जिन स्टूडेंट्स ने ब्लैक कलर के कपड़े पहने थे, उन्हें रानी कमलापति स्टेशन जाने से मना कर दिया गया। बाद में इजाजत दे दी गई।

तीनों सेनाओं की कांफ्रेंस में शामिल हुए पीएम

इससे पहले प्रधानमंत्री तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल हुए। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में बैठक 5 घंटे (सुबह 10.5 से 3.05) चली। PM के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी भोपाल पहुंचे।

नेवी चीफ कोविड पॉजिटिव, दिल्ली लौटे

नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार पीएम के साथ कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सके। कोविड होने की वजह से उन्हें शुक्रवार देर शाम ही स्पेशल प्लेन से दिल्ली लौटना पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी के आने से पहले कॉन्फ्रेंस और सुरक्षा से जुड़े 1300 कर्मचारियों-अधिकारियों का कोविड टेस्ट हुआ था। इनमें डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। नौसेना प्रमुख को मिलाकर 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।