आग की लपटों से घिरा दवा बाजार का पिछला हिस्सा
उज्जैन। दवा बाजार में शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पिछले हिस्से आग की लपटे दिखाई दी। रहवासियों ने काबू पाने के प्रयास किया, लेकिन आग ऊपरी हिस्से पर बने पार्किंग तक पहुंच गई और कार को चपेट में ले लिया। आग पर करीब एक घंटे में काबू पाया जा सका।
शहर का सबसे बड़ा दवा बाजार नीलगंगा थाना क्षेत्र में तीन बत्ती चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर बना हुआ है। जहां सुबह आसपास के लोगों ने दवा बाजार के पिछले हिस्से में आग की लपटे देखी तो दहशत में आ गये। आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किये गये, आग तेजी से फैल रही थी और ग्राउंड फ्लोर से ऊपरी हिस्से में बनी पार्किंग तक पहुंच चुकी थी। जिसकी लपटों से कार क्रमांक एमपी 09 एमजी 1000 घिर चुकी थी। मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को मिलते ही दवा बाजार पहुंच गई थी। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किये और तीन दमकलों के पानी से करीब डेढ़ घंटे में आग बुझा ली गई। रहवासियों को कहना था कि जिस स्थान पर आग लगी थी, वह आपदा के समय निकले वाला रास्ता है, जहां दवा बाजार का कचरा एकत्रित किया गया था, उसमें आग लगी है। कचरे के साथ केमिकल युक्त दवा भी पड़ी थी, जिससे आग ने भीषण रुप लिया था। आग में पटाखे फूटने जैसी आवाज भी आ रही थी। आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है।