इंदौर बावड़ी हादसे के बाद अब अलर्ट शहर…. उज्जैन में 5 स्थान किए चिन्हीत
इंदौर में बावड़ी हादसे के बाद उज्जैन नगर निगम का अमला सख्त।
इंदौर में प्राचीन बावड़ी पर बने मंदिर में रामनवमी के हवन के दोरान 36 श्रद्धालुओं ने अपनी जान गवा दी थी। बावड़ी के ऊपर बने मंदिर का फ्लोर धंसने से यह दर्हादनाक हादसा हुआ था ।जेसी अभी तक पूरी दुनिया भुला नहीं पाय हे ।
बावड़ी हादसे के बाद अब अलर्ट शहर……
उज्जैन। इस घटना के बाद आज उज्जैन नगर निगम महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम कमिश्नर रोशन सिंह ने निगम अमले को निर्देशित किया था कि उज्जैन में ऐसी जगह चिन्हित की जाए जहां प्राचीन बावड़ी या कुंए के ऊपर मंदिर या किसी अन्य प्रकार का निर्माण किया गया हो । आज रविवार को महापौर एवं निगम कमिश्नर निगम अमले के साथ वीडी क्लॉथ मार्केट स्थित गणेश मंदिर पर पहुंचा । ऐसा बताया जा रहा है कि यह गणेश मंदिर वर्षों पहले बावड़ी पर ही बनाया गया था। सूचना के बाद पहुंची निगम टीम ने मंदिर का मौका मुआयना कर निरीक्षण किया है और कुछ निर्देश दिए हैं। मौके पर उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि वीडी मार्केट स्थित गणेश मंदिर का निरीक्षण किया है और पाया कि बावड़ी के कुछ हिस्से पर मंदिर निर्माण हुआ है। हमारे द्वारा मंदिर समिति को नोटिस जारी कर दिया गया है और हमारी टीम इस पूरे स्थल का निरीक्षण कर आगे उचित कार्रवाई करेगी। महापौर ने कहा कि उज्जैन में ऐसे पांच स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां प्राचीन कुंए बावड़ी पर अतिक्रमण किए गए हैं। निगम द्वारा सभी को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी ।