सांवेर के खेतों में लगी भीषण आग, 30 बीघा खेत में किसानों का गेहूं खाक,
उज्जैन। उज्जैन से इंदौर के बीच सांवेर तहसील के गांव गणेश कायस्थ पिपलिया में गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। यह आग 30 बीघा खेत में फैल गई। बताया जाता है कि इससे दो खेतों में लगी फसल खाक हो गई। किसान किरण बाई पति निरंजन की 18 बीघा जमीन और राधेश्याम बैरागी के 12 बीघा खेत के गेहूं खाक हो गए। आग लगने की वजह तार सर्किट होना बताया जा रहा है। आग इतनी भयानक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था। जैसे तैसे अन्य किसानों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस आग से अन्य किसानों का भी नुकसान हुआ है। मोटर के पाइप और बिजली के वायर तथाअन्य सामान जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर भी कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा।