आरटीओ बैरियर पर धड़ल्ले से जारी अवैध वसूली, वसूली के विरोध में चक्का जाम की दी चेतावनी

 ट्रांसपोर्ट यूनियन व्यापारियों एवं जिला कांग्रेस जल्द करेगी चक्का जाम….

बुरहानपुर। जिले के ईच्छापुर एवं लोनी के आरटीओ बैरियर पर धड़ल्ले से अवैध वसूली की जा रही है। बैरियर पर ट्रक चालकों से पैसे के लेनदेन व अवैध वसूली की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी जिसको लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व में भी कलेक्टर मैडम से लिखित शिकायत 06/03/2023 को मिल कर की गई थी जिससे बाद भी अवैध वसूली की शिकायत मिलती रही, जिसको लेकर आज रात त्रिमूर्ति ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यो एवम यूनियन अध्यक्ष कैलाशचंद्र शर्मा,कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकू टांक सहित कई बड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी बेरियर पहुँचे एवं आक्रोश जताया। आपको बता दे रिंकु टांक कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्य भी है बैरियर भोटा आरटीओ से कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिंकु टांक ने अवैध वसूली को लेकर कलेक्टर मैडम को बताया वास्तविक स्थिति के बारे में वाहन चालकों के पास सभी कागजात पूर्ण होने के बाद भी ट्रक व अन्य भारी वाहनों से वसूली करके ही आगे जाने दिया जा रहा हैं। ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों का कहना है अगर इस अवैध गोरखधंधे को प्रशासन बंद करने में नाकाम रहा तो व्यवसायियों के साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा भोटा बेरिया पर धरना दिया जाएगा|

जल्द करेंगे दिल्ली तक शिकायत त्रिमूर्ति ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष शर्मा…

त्रिमूर्ति ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा ने कहा शिकायत ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा परिवहन कमिश्नर ग्वालियर, राज्यमंत्री गोविंद सिंह राजपूत जी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से जल्द शिकायत जी जाएगी

रिपोर्ट धनराज पाटील