इंदौर धंसी सड़क , टला हादसा, भ्रष्टाचार की कहानी जनप्रतिनिधि की खुली पोल
एल एंड टी कंपनी द्वारा क्षेत्र में पाइप लाइन डालने का चल रहा था काम धसी सड़क……
लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल के समीप वार्ड 46 के विकास नगर में सोमवार को एक और हादसा हो जाता। लेकिन क्षेत्रीय लोगों की जागरूकता से यहां किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि एल एंड टी कंपनी द्वारा क्षेत्र में पाइप लाइन डालने का काम किया जा रह है। इसी काम के दौरान क्षेत्र की सडक धंस गई। ये घटना सुबह के समय हुई इस वजह से यहां कोई हादसा नहीं हुआ। क्षेत्रीयजनों का कहना है इससे यहां कियी की जान भी जा सकती थी। जनप्रतिनिधि जो कार्य करवाते हैं ये धंसी हुई सडक उनके भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही है।
सडक धसने की इस घटना से लोग इस लिए भी डरे हुए हैं, क्योंकि कुछ महीनों पहले छोटी ग्वालटोली में कार्य के दौरान सडक धंसने से मजदूरों की जान चली गई थी। इसके बाद हालही में बावड़ी धंसने की घटना हुई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई, इससे इन लोगों में डर के साथ सजगता भी व्याप्त है।
इधर इस मामले में वार्ड की पार्षद ने पूर्व के पार्षद और क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र हार्डिया के माथे ये आरोप मढ़ा, उन्होंने बताया कि पूर्व में जिन्होंने क्षेत्र में काम करवाया है, उन्होंने ही ध्यान नहीं दिया, जिससे सडक धंस गई।