मारपीट होती देख एसआई ने किया बीच-बचाव

उज्जैन। होटल शांति पैलेस के सामने आटो-कार चालक के बीच मारपीट होती देख गुजर रहे एसआई ने रुककर बीच-बचाव किया और दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंचे। जहां मामले में क्रास प्रकरण दर्ज किया गया है।
सोमवार दोपहर को इंदौररोड शांति पैलेस के आगे कार-आटो के बीच भिड़ंत हो गई थी। कार सवारों ने आटो चालक को घेर लिया और मारपीट करने लगे। मौके से गुजर रहे नीलगंगा थाने के एसआई महेन्द्र मकाश्रे ने अपने ही थाना क्षेत्र में मारपीट होती देखी तो उन्होने अपनी गाड़ी रोकी और बीच-बचाव के लिये पहुंच गये। उन्होने वायरलेस पर विवाद का पाइंट दिया, तभी दोनों वाहनों के चालक एक दूसरे पर फिर टूट पड़े। एसआई ने बमुश्किल दोनों पक्षों को काबू किया और थाने लेकर पहुंचे। जहां दोनों चालक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। पुलिस ने कार चालक दिनेश पिता शंकर निवासी महाकाल वाणिज्य केन्द्र और आटो चालक गणेश पिता काशीराम माली निवासी काला पत्थर की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ गाली गलौच और मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कर लिया।