भू-माफिया दीपक मद्दा फिर गिरफ्तार, रासुका से छूटा तो धोखाधड़ी में फंसा

एक महिला सहित कल्पतरु संस्था के 11 सदस्यों पर दर्ज हुआ केस

इंदौर। कुख्यात भू-माफिया दीपक मद्दा उर्फ दीपक जैन उर्फ दीपक सिसोदिया के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने 4.89 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज किया है। इस केस में मद्दा के साथ 1 महिला सहित 11 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। बताते हैं कि प्रकरण की शिकायत सहकारिता विभाग में हुई थी, उसी में जांच पूरी होने के बाद क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। चर्चा तो यह भी है कि लंबे समय बाद पुलिस व प्रशासन के शिकंजे में आए मद्दा को घेरने के लिए कई बिल्डर्स सक्रिय हो गए हैं। वे प्रशासन के साथ मिलकर उसकी पोल उजागर कर उसे फिर से जेल भिजवाने की तैयारी में लगे हुए हैं।
क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि जमीन खरीदी में धोखाधड़ी के साथ फर्जीवाड़े करने वाले भू-माफिया दीपक मद्दा के खिलाफ यह आठवीं एफआईआर दर्ज की गई है। इसके खिलाफ आरोप है कि इसने कल्पतरु गृह निर्माण सहकारी संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर चार करोड़ 89 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी को सोमवार को खजराना पुलिस ने अपने यहां चल रहे पुराने छह प्रकरणों में पूछताछ और बयान देने के लिए नोटिस देकर बुलाया था। इसी दौरान सहकारिता विभाग के ऑडिटर सुरेश भंडारी द्वारा की गई जांच के बाद भू-माफिया दीपक मद्दा पर क्राइम ब्रांच थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया, उसे खजराना थाने में बयान देने के दौरान ही क्राइम ब्रांच उठा लाई। इस घोटाले की जांच में एक विशेष टीम लगाई है। मद्दा को मंगलवार को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। गौरतलब है कि मद्दा रासुका मामले में 27 मार्च को ही जेल से छूटा था।