आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर किया चक्काजाम, कलेक्टर ने लगाई फटकार
इंदौर । अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने सोमवार को कलेक्टर चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर चक्काजाम कर दिया । उन्होंने इस दौरान काली पट्टी बांध रखी थी । जाम के कारण रास्ते में वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोग परेशान होते रहे । पुलिस को चक्काजाम खत्म करवाने के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ी ।
प्रदेशभर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 15 मार्च से काम बंद कर आंदोलन की राह पर हैं । कार्यकर्ताओं वेतन बढ़ौतरी और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं ।
सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाई । इससे चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई । करीब एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा और लोग परेशान होते रहे ।
पुलिसकर्मियों ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मार्ग से हटाया तक जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी । जाम में एम्बुलेंस भी फंस गई, जिसको समझाइश के बाद रास्ता दिया गया ।
उल्लेखनीय है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर के साथ 15 मार्च से काम बंद कर आंदोलन शुरू किया था । विगत दिनों शासन के आश्वासन पर परियोजना अधिकारी और सुपरवाईजर ने अपना आंदोलन वापस ले लिया । जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का आंदोलन जारी है ।