जैन समाज द्वारा मनाया जा रहा महावीर जन्मोत्सव ,

जैन समाज के लोगो के लिए महावीर जयंती बहुत खास मानी जाती है महावीर जयंती के दिन जैन धर्म के लोग प्रभातफेरी विधान ओर शोभायात्रा निकालते है इसी कड़ी में धार जिले के मनावर में आज महावीर जन्मोत्सव मुनि श्री प्रयोग सागर जी एवं प्रबोध सागर जी महाराज के सानिध्य में बड़े हर्षोल्लास से मनाया इस अवसर पर आज नवीन महावीर जिनालय में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूलनायक श्री महावीर भगवान का जन्म कल्याणक प्रथम बार मनाया जिसमे मूलनायक भगवान महावीर की पाषाण प्रतिमा पर अभिषेक शांतिधारा मुनि द्वय के मुखारविंद से की गई

नित्य नियम पूजन एवं आचार्य श्री की पूजा की गई….

सभी महिला,पुरुषों के साथ साथ बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया मुनि श्री प्रयोग सागर जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि भगवान महावीर ने हमे “जियो ओर जीने दो ” का संदेश दिया है इसलिए क्रोध को शांति से ,अधर्म को धर्म से, हिंसा को अहिंसा से,असत्य को सत्य से एवं क्रूरता को दयालुता से जितना ही धर्म है मुनि श्री प्रबोध सागर जी ने कहा कि भगवान महावीर का आत्म धर्म जगत की प्रत्येक आत्मा के लिए समान था उनका कहना था कि हम दूसरों के प्रति भी वही व्यवहार व विचार रखे जो हमे स्वयं को पसंद हो यही उनका जियोओर जीने दो का सिद्धांत है इस अवसर पर पाठशाला के बच्चे चर्या सोगानी,काव्या सोगानी, माही कासलीवाल, देशना जैन ,राज सोगानी,नव्य पहाड़िया, हार्दिक काला एवं अचिंत काला के द्वारा धार्मिक नृत्य मय मंगलाचरण किया गया तत्पश्चात शाम को रजत पालकी पर भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चैतन्य धाम महावीर जिनालय से पुनः बड़े मंदिर जी पहुचीं  भगवान महावीर के “जियो ओर जीने दो” का संदेश देते हुए समाजजन त्रिशला नंदन वीर की ..जय बोलो महावीर की …का जयघोष लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए शोभायात्रा में समाज जनो ने जगह जगह भगवान की आरती कर श्री फल चढाये एवं मुनिद्वय का पाद प्रक्षालन किया श्री अजित नाथ जिनालय में भगवान के अभिषेक व शांतिधारा करने का शोभाग्य अल्ट्राटेक यूनिट हेट विजय जी छाबड़ा को प्राप्त हुआ शाम को महा आरती, भक्तामर जी पाठ एवं पालना झुलाने का कार्यक्रम तीनो मंदिरों में हुआ इस अवसर पर भागचंद अजमेरा, कार्याध्यक्ष आर.सी.जैन,सावन पहाड़िया,अभय सोगानी, माणक चंद गोधा,शरद पाटनी,सुनील वेद, अरविंद सोगानी, जितेंद वेद, अनुराग जैन ,संजय पहाड़िया ,अशोक पाटनी ,सुनील सोगानी, घीसालाल सोगानी,राजा जैन ,राज जैन, सक्षम गोधा,राकेश गोधा, विजय गंगवाल, चीनू छाबड़ा,हार्दिक छाबड़ा,विपुल गंगवाल,अभिषेक सोगानी ,कमल काला,कमल पहाड़िया आदि अनेक महिलाओं एवं बच्चों ने हिस्सा लिया ।