पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा हुई प्रारंभ, पैर रखने को नहीं जगह पांडाल में

आज कथा का पहला दिन , हर उम्र वर्ग में दिखी भक्ति की आस्था …

उज्जैन।  बड़नगर रोड पर मुल्लापुरा पूरा मार्ग पर आज से शुरू हुई पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पहले दिन पंडित श्री मिश्रा कथा स्थल पहुंचे व्यास पीठ पर बैठकर सर्वप्रथम श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। आज प्रथम दिन उज्जैन के जनप्रतिनिधियों ने पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत अभिनंदन किया ।

कथा सुनने के लिये देश भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन दो दिन पहले से शुरू हो चुका है। खास बात यह कि कथा पंडाल में लोगों ने जगह रोकना शुरू किया हालात यहाँ थे की पंडाल में पैर रखने को जगह नहीं थी यहाँ भक्तो ने  अपने स्थान पर ही भजन कीर्तन कर समय व्यतीत करते हुए , वहीं भोजन किया और रात में सो गये। यहाँ कथा सुनने के लिए उम्र वर्ग का कोई भेद देखने नहीं मिला यहाँ बच्चे बुडे यंग हर उम्र वर्ग में भक्ति की उमंग देखने के मिली , कथा के पहले दिन प्रारंभ हुई कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के पहले दिन पंडित श्री मिश्रा कथा स्थल पहुंचे जहा व्यास पीठ पर बैठकर सर्वप्रथम श्रद्धालुओं का अभिवादन किया। आज प्रथम दिन उज्जैन के जनप्रतिनिधियों ने पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत अभिनंदन किया ।

प्रशासन ने पूरी तरह से तैयार….. 

यहाँ बता दे की कथा स्थल पर लाखो श्रधालुओ की व्यवस्था बनाए रखने और उनकी सुरक्षा के तहत प्रशासन ने पूरी व्यवथा कर रखी थी यहाँ इमरजेंसी के लिये कथा पंडाल के बाहर ही 10 एम्बुलेंस को तैनात किया गया है। इसके अलावा डॉक्टरों की टीम दवा के साथ मौजूद है। साथ ही मुल्लापुरा मेन रोड पर अनेक जगह स्वयंसेवी संस्थाओं ने पीने के पानी, चाय, नाश्ते की नि:शुल्क व्यवस्था की है तो कुछ लोगों ने अपनी दुकानें भी लगा ली हैं। यह लोग 20-20 रुपये में चाय, काफी, आलूबड़ा, पानी की बाटल आवाजें लगाकर बेच रहे हैं।इसके अलावा 50 बाय 200 फीट की भोजनशाला में लोगों का भोजन शुरू हुआ। दो तरफ भोजन काउंटर होने से भीड़ अधिक होने के बाद भी स्थिति नहीं बिगड़ी। दाल, चावल, सब्जी, पुड़ी, हरी चटनी भोजन में परोसी जा रही थी। भोजन के बाद लोग स्वयं बर्तन साफ कर काउंटर पर जमा भी करा रहे थे।पीने के पानी के लिये पीएचई द्वारा कथा स्थल के आसपास पाइप लाइन बिछाकर नल लगाये गये हैं। नगर निगम द्वारा इन नलों के आसपास गिट्टी चूरी नहीं डाली गई इस कारण कीचड़ हो रहा है। वहीं आयोजकों ने ठंडे और शुद्ध पानी के केम्पर भी रखे गये हैं। यहाँ बता दे की उज्जैन। पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के लिए बच्चों से लेकर वृद्ध तक जमकर उत्साहित  है। यहाँ आस्था, भक्ति लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे है।। भगवान शंकर की भक्ति, पूजन, अर्चन की विधि और उससे मिलने वाले फल का विस्तार से कथा के दौरान वर्णन किया जाता है।

एक दिन पहले ही भक्त पहुचे पांडाल में रोका अपना स्थान  ….

यही कारण है कि देशभर के हजारों श्रद्धालु उनका अनुसरण करते हैं। दो दिन पहले से पांडाल में अपना स्थान रोककर बैठे लोगों में 80 वर्षीय वृद्धों से लेकर 8 से 10 वर्ष की उम्र के बच्चे भी नजर आये। शिव भक्ति में रमें यह लोग पंडाल में ही झांझ मंजीरे लेकर भजन गा रहे थे और अपने साथ घर से लाये भोजन को ग्रहण कर रहे थे। कोई कपड़ों का बैग सिरहाने लगाकर आराम करते नजर आया। इन्हें आयोजकों द्वारा किये गये प्रबंध से कोई सरोकार नहीं था। शिव भक्ति में डूबे इन लोगों को सुविधाओं और संसाधन की जरूरत भी नजर नहीं आई।