स्लाट बुक होने के बाद भी नहीं तूल रहा गेहूं मात्र 2 किसानों का गेहू तुला

रुनीजा । उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर तुलने वाले गेहूं मैं फूड कारपोरेशन के नए नियम आड़े आ रहे हैं ।स्लाट बुक होने के बाद भी नमी की समस्या बताते हुए किसानों का गेहूं नहीं तूल रहा है। और किसान परेशान हो रहे हैं 3 अप्रेल को भी रुनीजा उपार्जन केंद्र किसान गेहू लेकर पहुचे लेकिन उन्हें निराश होकर वापस जाना पड़ा। इस संदर्भ में उपार्जन केंद्र के कंप्यूटर आॅपरेटर विश्वराज सिह राठौर ने बताया कि आज अवकाश होने के बाद भी गेहूं की तुलाई की जा रही थी 6 किसानों का स्लाट हुआ था। और वह अपने गेहूं लेकर आए उसमें से मात्र 2 किसानों का 250 क्विंटल गेहू तुला। बाकी नमी के कारण उनका गेहू नहीं तोला गया। इसमें किसानों का कहना है कि बड़ी मुश्किल से स्लाट होता है और उसके बाद जब उपार्जन केंद्र पर जाते हैं तो नमी की समस्या पैदा हो रही है।सरकार को इस मामले में शीघ्र ही निर्णय लेना चाहिए और 14 प्रतिशत नमी के गेहू तुलने के आदेश जारी करना चाहिए।