संविधान का संरक्षण और संविधान का उत्थान विषय पर आयोजित कार्यक्रम
इंदौर । में अभिभाषकों द्वारा संविधान का संरक्षण और संविधान का उत्थान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया..कार्यक्रम में सांसद शशि थरूर और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद थे..इस मौके पर शशि थरूर ने कहा कि आज राष्ट्रपति पद का महत्व भी कम किया जा रहा है..थरूर ने कहा कि राष्ट्रपति तो कहीं दिखाई ही नहीं देती। भाजपा ने आज उनका कद इतना कम कर दिया की जहां राष्ट्रपति को होना चाहिए वहां भी पीएम मोदी ही नजर आते हैं। लोकसभा सांसद शशि थरूर ने यह भी कहा कि भाजपा हिंदू राष्ट्र बनाना चाहती है तो क्या यहां दूसरे धर्म के लोगों के लिए बराबर के अधिकार नहीं होंगे। यह हम सभी के लिए सोचने का विषय है। शशि थरूर ने यह भी कहा कि कोई हिंदू खतरे में नहीं है,अगर वह भाजपा में नहीं है ।कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भारत की विशेषता यहां की विविधताएं है..जो देश की मजबूती का आधार है..इसी आधार को बाबा साहेब आम्बेडकर ने संविधान की रचना कर सभी को उनका हक दिया ।कार्यक्रम के दौरान पीयूष बबेले द्वारा लिखी गई पुस्तक गांधी सियासत और साम्प्रदायिकता का विमोचन भी किया गया..पुस्तक के लेखक पीयूष बबेले ने इस अवसर पर कहा की यह बड़ा चुनौतीपूर्ण दौर है,जहां हमारी आस्था से जुड़े धर्म को राजनीति से जोड़ दिया गया है,यह पुस्तक ऐसी स्थिति के कई भ्रम को दूर करती है ।