चांदी के रथ पर निकले महावीर, दर्शन कर भक्त हुए निहाल

भगवान महावीर जयंती पर श्वेतांबर जैन महासंघ ने निकाला जुलूस, जयघोष से गूंजा पूरा जुलूस मार्ग
नगर प्रतिनिधि इंदौर
भगवान महावीर का 2621वां जन्मकल्याणक महोत्सव इंदौर में आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को श्वेतांबर जैन समाज ने भगवान महावीर की आराधना की और जुलूस निकाला। भक्तों को दर्शन देने के लिए जब भगवान महावीर चांदी के रथ पर सवार होकर मंदिर से बाहर आए तो श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार, जयघोष और मंगलगीत गाकर प्रभु का स्वागत-वंदन किया।
श्री श्वेतांबर जैन महासंघ द्वारा जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। उत्सव की शुरूआत शहर की हृदयस्थली राजवाड़ा से जुलूस निकालकर की गई। जैसे ही चांदी के रथ में भगवान महावीर की मूर्ति विराजित की गई, भक्तों ने ह्यत्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महवीर कीह्ण का घोष करना शुरू कर दिया। बैंड द्वारा भजनों की प्रस्तुति, भक्तों द्वारा जयघोष करना माहौल को भक्तिभय बना रहा था। जुलूस के प्रारंभ में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जहां दुनिया युद्ध और आतंकवाद से त्रस्त है, ऐसे समय में भगवान महावीर द्वारा दिए अहिंसा और शांति के संदेश की आवश्यकता है। दुनिया में शांति भगवान महावीर के जियो और जीने दो के संदेश से ही हो सकती है। जुलूस को सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय व मालिनी गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
झांकियां भी हुईं शामिल
राजवाड़ा से वीआइपी मार्ग स्थित दलाल बाग तक निकाले गए इस जुलूस में खासी संख्या में समाजजन शामिल थे। जुलूस में सबसे आगे घोड़े, बग्घी और बैंड वाले चल रहे थे। इसमें भगवान महावीर के जीवन पर आधारित झांकियां भी इसमें शामिल थी। किसी में भगवान महावीर द्वारा क्रोधी दृष्टि विष चंडकौशिक सर्प का उद्धार, जियो और जीने दो का संदेश, श्रीपाल मयणा सुंदरी की आयंबिल की आराधना द्वारा कोढ से मुक्ति आदि वृत्तांतों का दर्शन भक्तों को कराया जा रहा था। जुलूस में समाज की महिलाएं केसरिया रंग के परिधान और पुरुष सफेद परिधान में थे। ढाई सौ से अधिक महिलाएं दोपहिया वाहन पर सवार होकर जुलूस में शामिल हुईं।

चांदी के रथ को युवाओं ने नंगे पैर खींचा
महासंघ अध्यक्ष कैलाश नाहर, प्रचार प्रभारी योगेंद्र सांड, महासंघ के उपाध्यक्ष भंवरलाल कांसवा और जुलूस प्रभारी सोमिल कोठरी ने बताया कि भगवान महावीर के चांदी के रथ को खतरगच्छ जैन युवा संघ के युवाओं ने इंद्र के वेश में नंगे पैर खींचा। जुलूस में पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, सुदर्शन गुप्ता, दीपक भटेवरा, डा. प्रकाश बंगानी, डा. राजेश चौधरी, भंवरलाल कांसवा, हंसराज जैन, पारस कटारिया ,वीरेंद्र जैन आदि विशेष रूप से शामिल थे। दलाल बाग में धर्मसभा भी आयोजित हुई। इसमें राजेश मुनि ने संबोधित किया। यहां उन समाजजन, युवा मंडलों व महिला मंडलों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने जुलूस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर सहायता संस्था द्वारा रक्तदान शिविर भी लगाया गया। धर्म सभा का संचालन विमल तांतेड ने किया। आभार राजेंद्र जैन ने माना।