हनुमान जयंती उत्सव : 5 हजार किलो तरबूजों की वाटिका में विराजे वीर आलीजा

इंदौर। पंचकुइया स्थित प्राचीन श्री वीर आलीजा हनुमान मंदिर में मंगलवार से तीन दिन हनुमान जयंती उत्सव शुरू हुआ। पहले दिन तरबूज वाटिका सजाई । 5 हजार किलो तरबूज से मंदिर में शृंगार किया गया। हजारों भक्तों ने शृंगार दर्शन किए। तरबूज को प्रसाद में बांटा गया। मंदिर में 11 हजार दीपक लगाए गए।
मंदिर के प्रमुख पवनानंद महाराज ने बताया तीन दिनी उत्सव के दूसरे दिन बुधवार सुबह 9 बजे से बाबा का महाभिषेक हुआ। इत्र, केसर, पवित्र नदियों के जल, 11 प्रकार के फलों के रस से अभिषेक हुआ।