बेलेश्वर महादेव मंदिर हादसा : बची आकाश विजयवर्गीय की जान
इंदौर। रामनवमी पर हुए बावड़ी हादसे के जख्म इतने गहरे हैं कि आसानी से नहीं मिटाए जा सकते। बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर की बावड़ी में हुए हादसे में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय बाल-बाल बचे थे। इस बात का खुलासा खुद उन्होंने किया है।
दरअसल, उनके द्वारा राजबाड़ा पर मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा का आयोजन किया गया। इस बीच उन्होंने बताया कि वह कार्यक्रम में 10 मिनट लेट हो गए थे। इतने में बावड़ी में हादसा हो गया और 10 मिनट की देरी ने उनकी जान बचा ली।
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय हादसे वाले क्षेत्र से विधायक हैं। इसलिए उन्हें भी श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हवन के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी काम की वजह से वो दस मिनट लेट हो गए और छावनी तक पहुंचे ही थे कि हादसे की खबर आ गई। उन्होंने गाड़ी में से ही नगर निगम कमिश्रर, कलेक्टर समेत सभी अधिकारियों को मौके पर आने को कहा हवन में शामिल होने जा रहे थे विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैं श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पहुंचकर हवन में शामिल होने वाला था। यदि मैं हवन में शामिल हो जाता तो शायद घटनाक्रम कुछ और ही होता, लेकिन भगवान ने मुझे 10 मिनट रोक दिया और कुछ देर बाद ही मेरे पास हादसे की खबर आ गई।’ बता दें कि रामनवमी के दिन स्नेह नगर के श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में बावड़ी धंसने की घटना में 36 लोगों की जान चली गई थी। और वे खुद सबसे पहले घटनास्थल पर पहुंच गए और भयावह हादसा देखकर हतप्रभ रह गए। उन्होंने अपने स्तर पर लोगों को बचाने का प्रयास भी किया।