स्व. सुल्तान मामा स्मृति आयोजन व कवि सम्मेलन संपन्न

तराना। मालवी पखवाड़े के अंतर्गत मालवी बोली के अनूठे कवि स्व.सुल्तान मामा की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन नाना महाराज तारणेकर गुरु मंदिर में अरिहंत सांस्कृतिक मंच द्वारा किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलाशासक डॉ शैलेंद्रकुमार शर्मा ने कहा कि बोली, परंपरा, रहन -सहन, वेशभूषा, यह सब मिलकर संस्कृति बनती है । हमारे क्षेत्र की मिठास मालवी बोली को बचाने के लिए हमे इसे अपने परिवारों में अपनाना होगा । हम बोलेंगे तभी हमारी मालवी बोली बचेगी।विशिष्ट अतिथि माया बधेका ने सुल्तान मामा के गीत एवं मालवी बोली के गीत सुना कर वातावरण को नई पहचान दी । झलक निगम सांस्कृतिक न्यास की सचिव श्वेतिमा निगम ने अपने संबोधन में मालवी बोली के संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया।इस अवसर पर साहित्य क्षेत्र में योगदान के लिए नगर के कवि नेहल चावड़ा और विनोद कारपेंटर (बबलू ) का अभिनंदन प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया । वाचन अशोक वक्त और हरि पटेल ने किया। जिसमें अतिथि के रूप में समाजसेवी ओमप्रकाश पलोड़, जय जवान कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो.बीएल शर्मा,ज्योतिषचार्य अमृतलाल व्यास, सदर अकबर हुसैन, समाजसेवी पप्पू सेठ डोडिया ,रजाक जागीरदार व राजू सेठ डोडिया विशेष रूप से उपस्थित थे।