दस हजार ईनामी बदमाश, पिता का हत्यारा पुत्र गिरफ्तार
धार मनावर । दस हजार ईनामी पिता का हत्यारा कलयुगी बेटा आरोपी राहुल को थाना गंधवानी पुलिस ने शापुर जिला जुनागढ़ (गुजरात) से गिरफ्तार किया हे
यहाँ बता की दिनाँक 28.05.2022 को रात करीबन 10.00 बजे आरोपी राहुल पिता थावरिया जाति भील निवासी ग्राम अतरसुमा ने उसके पिताजी थावरिया पिता मोहनसिंह जाति भील उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम अतरसुमा के द्वारा चिल्ला चोट कर परेशान करने कि बात पर से नाराज होकर अपने पिता को जान से मारने कि नीयत से लकडी से मारपीट कर हत्या कर दी थी, जिसकी फरियादी कैलाश पिता देवसिंह जाति भील निवासी ग्राम अतरसुमा कि रिपोर्ट पर पुलिस थाना गंधवानी पर अपराध क्रमांक 308/2022 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था ।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपी राहुल भील की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में व एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में निरी. सुरेन्द्र कनेश थाना प्रभारी गंधवानी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी ।
उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान विगत 01 वर्ष से फरार आरोपी राहुल पिता थावरिया जाति भील निवासी ग्राम अतरसुमा कि तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु एक पुलिस टीम गठित कर शापुर जिला जुनागढ (गुजरात) रवाना किया गया था जिनके द्वारा उक्त फरार ईनामी आरोपी राहुल पिता थावरिया जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अतरसुमा को तलाश कर गिरफ्तार किया गया है । उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जिला धार द्वारा 10000/ रूपये ईनाम कि उद्घोषणा कि गई है ।प्रकरण में फरार आरोपी राहुल भील को गिरफ्तार करने मे निरी. सुरेन्द्र कनेश थाना प्रभारी पुलिस थाना गंधवानी, उनि. नारायण कटारा चौकी प्रभारी जीराबाद, प्र.आर. 821 रामसिंह सस्तिया, आर. 1006 विक्रमसिंह वागले चौकी जीराबाद थाना गंधवानी, आर. 223 प्रशान्तसिंह चौहान सायबर सेल धार की मुख्य भुमिका व विशेष योगदान रहा है ।
रिपोर्ट कोशिक पंडित