कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान का किया बचाव

इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं के पहनावे को।लेकर दिए गए बयान ने राजनीति का पारा चढ़ा दिया है..कांग्रेस इस बयान पर जहां हमलावर है,तो दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर कैलाश विजयवर्गीय के बयान का बचाव किया है..उषा ठाकुर ने कहा कि विजयवर्गीय के बयान को लाड़ली बहना योजना से जोड़ना अलग अलग विषय है.. कांग्रेस की जैसी मानसिकता हैजैसा मानस हैं,वह वैसे ही बात करेगा। लाड़ली बहना लाडली बहना है,जो परिवार के संस्कारों की चिंता करेगी, जो पंचायतों को नशा मुक्त करेगी और जो वृक्षारोपण करके धरती मां के प्यास बुझाएगी ,पर्यावरण को संतुलित करेगी..सारे सकारात्मक कार्यों को करने के लिए लाड़ली बहना की सेना मध्य प्रदेश में तैयार है और निश्चित रूप से सकारात्मक समाज का निर्माण होगा..पाश्चात्य संस्कृति जिस तरीके से हावी हो रही है..आप सभी और हम सभी भी नित्य प्रतिदिन देखते है और जो बार-बार में निवेदन करती हूं कि यदि सभी समस्याओं का हल कहीं है तो वैदिक जीवन पद्धति में सत्य सनातन परंपराओं में है.. वेदों को पढ़िए तो, हमारे वस्त्र कैसे हो हमारा रहन-सहन हमारा भोजन हमारी दिनचर्या किस प्रकार के हो..हमारे वस्त्र इतनी शालीन और इतने सभ्य होना चाहिए ,जब सार्वजनिक स्थानों पर होते हैं कि हमारे को देखकर किसी के भी मन में कोई दुराभाव जन्म ना लें.. हमारी संस्कृति अपनी सभ्यता अपने संस्कार अपने सनातन परंपराओं को पहचाने और सात्विकता के विस्तार पर हमारी संस्कृति सबसे ज्यादा देती है ..कि हम सवार होकर सात्विकता का वातावरण तैयार करें। वह घर परिवार और शैक्षणिक संस्थानों में मर्यादाओं का ध्यान रखना चाहिए..उषा ठाकुर ने यह भी कहा कि जो वैदिक परंपराओं के वितरित जाएगा,तो वह राक्षसी वृत्ति का द्योतक कहलाएगा ।