बड़गावा में सप्तदिवसिय श्री राम मारुति महायज्ञ सम्पन्न

रुनीजा। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे अंचल में विगत एक पखवाड़े से धार्मिक आयोजन के साथ जगह जगह धर्म की गंगा प्रवाहित हो रही है। जिसमे भजन , कीर्तन के साथ साथ भागवत कथा , महायज्ञ के आयोजन हो रहे ।इसी कड़ी ग्राम बड़गांवा में श्री श्री 1008 मानस केसरी महंत श्री राम लखन दास जी महाराज अयोध्या वाले के सानिध्य में सप्त दिवसीय पंच कुंडीय श्री राम मारुती महायज्ञ का आयोजन दिनांक 30 मार्च 2023 रामनवमी से 6 अप्रैल 2023 तक जिसमें यज्ञाचार्य श्री नंदकिशोर द्विवेदी बांके बिहारी मंदसौर वाले व यज्ञ के उपाचार्य श्री गोपाल राणा एवं ग्राम बडगांवा के अन्य गुरु आचार्य के सानिध्य में संपन्न हुआ । यज्ञ में आहुतियां देने का लाभ मोहनलाल अंबाराम पाटीदार एवं अन्य कुंड पर बगदीराम सीताराम कांवरिया, ईश्वर सिंह (पूर्व सरपंच) चतर सिंह पडियार ,सत्यनारायण किशन लाल पाटीदार ,सुरेश बद्रीलाल कांवरिया ने सपत्नी प्राप्त कियाएवं गंगाजल भरने का सौभाग्य रामरतन गंगाराम नन्देड़ा को प्राप्त हुआ। पूणार्हुति के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन एक रंगा पाटीदार परिवार द्वारा किया गया।