एसडीएम लाडली बहना योजना को लेकर अनेक विभागों के कर्मचारियों के साथ की बैठक
सुसनेर। लाडली बहना योजना को लेकर चल रही प्रक्रिया के बीच योजना के क्रियान्वयन में तेजी के उद्वेश्य से शनिवार को जनपद पंचायत सभा कक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई साथ ही विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में सहयोग करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मौजूद एसडीएम किरण वरवडें, तहसीलदार प्रकाश पटेल, बीएमओं डॉ. मनीष कुरील,जनपद सीईओं राजेश शाक्य, बीईओं मुकेश तिवारी ने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों के फार्म भरे जाने की प्रक्रिया चल रही है। प्रत्येक ग्राम एवं नगर के विभिन्न वार्डो में शिविर आयोजित कर लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के फार्म आॅनलाईन भरे जा रहे है। किन्तु इसके बाद भी इस कार्य में जितनी प्रगृति आना चाहिए वह नही आ पा रही है। यही वजह है कि अब इसमें राजस्व विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग सहित का भी सहयोग लिया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की एएनएम को ग्राम में आयोजित शिविर में महिलाऐं ज्यादा से ज्यादा पहुंचें। इस हेतु प्रयास करे। वही राजस्व विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुवें कहा कि वे भी योजना के तहत चल रहे कार्यो में सहयोग प्रदान करें। पटवारियों को निर्देशित करते हुवें कहा गया है कि वे पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार कर जानकारी जनपद पंचायत को दे जिससे आने वालें समय में उन हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाया जा सकें।बैठक के दौरान लाडली बहना योजना के नोडल अधिकारी, एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता, पटवारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थें।