झुलसे युवक की हुई मौत, परिजनों ने घेरा कंट्रोलरूम

उज्जैन। नगर निगम झोन-2 के समीप झुलसी हालत में मिले युवक की रविवार सुबह 6 बजे मौत हो गई। युवक की लोकायुक्त को तलाश थी। उसने पुलिस पर जलाने का आरोप लगाया था। घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखने पर युवक अकेला दिखाई दिया है।
गांधीनगर में रहने वाले आसिफ पेंटर पिता यासीन की 2 दिनों से लोकायुक्त पुलिस तलाश कर रही थी। आसिफ को लोकायुक्त की गिरफ्त में आए चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह ने रिश्वत की राशि सौंपी थी। वह लोकायुक्त की गिरफ्त में आ पाता उससे पहले शनिवार रात आसिफ झुलसी हालत में नगर निगम झोन-2 के पास बने शौचालय से आग में घिरा दौड़ता हुआ। सामने सड़क मार्ग पर आ गिरा था। उसे गंभीर हालत में इंदौर रैफर किया गया था। जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव गांधीनगर लाया गया। जहां से परिजन और आसपास के दर्जनों रहवासी पुलिस कंट्रोलरूम जा पहुंचे। उन्होने घेराव करते हुए आरोप लगाया कि आफिस की हत्या की गई है। उसे जलाया गया है। 2 दिनों से वह घर नहीं आया था। आशु पुलिस वाला घर आया था और कहा था चुप रहना दो दिन बाद आसिफ को पहुंचा देगे। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कहीं। वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है। विदित हो कि आग से घिरने के बाद आसिफ को जब लोग बचाने का प्रयास कर रहे थे, उस दौरान उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे वह पुलिस वालों पर जलाने का आरोप लगा रहा था और एक सफारी सूट पहने वृद्ध का गमचा पकड़कर खींचने की बात कह रहा था। वह खुद को अस्पताल पहुंचाने और बचाने गुहार भी लगा रहा था।