कोरोना की बढ़ने लगी रफ्तार, एक्टिव संख्या पांच

उज्जैन। 2020-21 में दहशत फैला चुका कोरोना एक बार फिर अपनी रफ्तार को बढ़ता दिखाई दे रहा है। धीरे-धीरे जिले में एक्टिव संख्या पांच पहुंच गई है। रविवार को महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
एक साल से जिला कोरोना मुक्त होने की ओर कदम बढ़ा रहा था, कुछ माह ऐसे गुजरे, एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। लेकिन एक बार फिर कोरोना की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है। 2 दिन में तीन संक्रमित और सप्ताहभर में पांच की रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है। रविवार को एक महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उन्हे होम आईसोलेश में रखा गया है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. एलची रौनक के अनुसार डॉक्टर की हालत सामान्य है। शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में दो संक्रमित मिले थे। उनकी हालत में सुधार दिखाई दिया है। डॉक्टरों की टीम संक्रमित आने वालों पर नजर बनाए हुए है। सप्ताहभर में पांच रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है, सभी को होम आईसोलेशन में रखा गया है। जिस तरह से संक्रमण फिर से बढ़ता दिखाई दे रहा है, शहरवासियों को सतर्कता रखने की जरुरत है। सर्दी-खांसी, बुखार के लक्षण होने पर जांच जरुर कराए, ताकि समय से उपचार हो सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। गौरतलब हो कि इन दिनों कई लोग बुखार से पीड़ित हो रहे है, लेकिन जांच कराने से बच रहे है। अधिकांश लोगों ने कोरोना वैक्सीन के 2 से 3 डोज लगवा लिये है। जिसके चलते संक्रमण प्रभावशाली नहीं हो पा रहा है, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है।