धू -धू कर जल उठी चलती कार, दरवाजा हुआ लॉक, कूदकर बचाई जान
इंदौर। शहर के बायपास पर अचानक लक्जरी कार में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार में थी। बताया जाता है कि आग लगते ही आगे का एक तरफ का दरवाजा भी लाॅक हो गया। इसके बाद कार में बैठा युवक पीछे की तरफ से कूदा और अपनी जान बचाई।
घटना शनिवार दोपहर साढ़े 12 बजे बायपास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार पेंटर इरशाद पुत्र असलम कार (एमपी 09सीएल 8006) से देवास जा रहे थे। उनकेे बगल वाली सीट पर दोस्त अलीम बैठा हुआ था।
शेरेटन ग्रैंड होटल के सामने अचानक कार से धुआं निकलने लगा। इरशाद गाड़ी रोकते जब तक कार ने आग पकड़ ली। इस बीच अलीम ने दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन दरवाजा लॉक हो गया। इस बीच इरशाद तो कूद गए, लेकिन अलीम फंस गए। तभी सीट और डैशबोर्ड जलने लगा। अलीम ने सूझबूझ से काम लिया और पीछे की तरफ जाकर पिछले दरवाजे से छलांग लगाई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।