एक और नए कांड को लेकर चर्चा में इंदौर कलेक्टोरेट

नायब तहसीलदार के रंगीन व भ्रष्टाचारी किस्सों की गुमनाम शिकायत !

इंदौर। कलेक्टोरेट इंदौर एक और नए कांड को लेकर चर्चा में है। मुंबई में बार गर्ल पर एक करोड़ रुपए लुटाने वाले और इंदौर कलेक्टोरेट में करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले बाबू मिलाप के कारनामों की स्याही अभी सूखी भी नहीं है कि इंदौर जिले के ही एक नायब तहसीलदार के अश्लील, रंगीन तथा भ्रष्टाचारी किस्से शिकायती तौर पर कलेक्टर साहब के टेबल पर पहुंचना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता ने शिकायत में खुद का नाम नहीं लिखा है, लेकिन नायब तहसीलदार का नाम और यहां तक कि जिस महिला के साथ अय्याशी की
बात कही जा रही है, उसका भी नाम लिखा है। शिकायत कितनी सच्ची है या झूठी यह तो जांच हो तभी पता चल सकता है। बहरहाल, शिकायतकर्ता ने शिकायत में यह दावा किया है कि यदि कलेक्टर साहब सबूत चाहेंगे तो उपलब्ध करवा दूंगा।

ईओडब्ल्यू जांच की मांग

शिकायत में यह दावा भी किया गया है कि यदि ईओडब्ल्यू ( आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो) की जांच हो जाए तो भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ जाएंगे। शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया है कि नामांतरण के नायब तहसीलदार साहब एक लाख रुपये चार्ज करते हैं। वास्तविकता के धरातल पर यह मामला कितना सच है? फिलहाल अभी नहीं कहा जा सकता।